हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावों के दौरान जलेबी की खूब चर्चा हुई
Image Source : pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि जलेबी भारत की नहीं है बल्कि वो विदेश से आई है
Image Source : pexels इसकी उत्पत्ति पर्शिया (अब ईरान) में हुई बताई जाती है, लेकिन ये अरब से भी संबंधित रही
Image Source : pexels ईरान में इसे जुलबिया के नाम से जाना जाता है
Image Source : pexels इसके बाद जलेबी यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और जर्मनी से फैलते हुए दुनियाभर के लोगों तक पहुंची
Image Source : pexels इतिहासकारों के मुताबिक, मध्ययुगीन काल में फारसी व्यापारियों, कारीगरों और मध्य-पूर्वी आक्रमणकारियों के जरिए जलेबी भारत पहुंची
Image Source : pexels Next : विनेश फोगाट के खिलाफ ठोकी ताल, WWE की पहलवान को कितने वोट मिले?