जगन्नाथ मंदिर का खजाना खुला, अंदर क्या-क्या मिला?

जगन्नाथ मंदिर का खजाना खुला, अंदर क्या-क्या मिला?

Image Source : PTI

जगन्नाथ पुरी मंदिर का रत्न भंडार करीब 46 साल बाद खोला गया है।

Image Source : Social Media (Representative)

जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार लगभग 20 फुट ऊंचा और 14 फुट लंबा है।

Image Source : PTI

इस काम के लिए पूर्व जज समेत 11 सदस्यों की कमेटी का गठन हुआ था।

Image Source : PTI

जानकारी के मुताबिक, तीसरे कमरे से 4 आलमारियां और 3 संदूक मिले हैं।

Image Source : PTI

पहले कमरे में 3.48 किलो, दूसरे में 95.32 किलो और तीसरे कमरे में 50.6 किलो सोना मिला है।

Image Source : PTI

पहले कमरे में 30.35 किलो, दूसरे कमरे में 19.48 किलो और तीसरे कमरे में 134.50 किलो चांदी मिली है।

Image Source : PTI

मंदिर के तीन कमरों के हीरे, जवाहरात, सोना, चांदी सभी को अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम में शिफ्ट किया जा चुका है।

Image Source : PTI

Next : भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?