ये था मुगल दौर का सबसे 'अश्लील' शायर, बादशाह ने तंग आकर दे दी थी फांसी की सजा

ये था मुगल दौर का सबसे 'अश्लील' शायर, बादशाह ने तंग आकर दे दी थी फांसी की सजा

Image Source : File

मुगलों के दौर में शेर-ओ-शायरी न सिर्फ फली और फूली, बल्कि शायरों को दरबार में भी काफी सम्मान दिया जाता था।

Image Source : File

मीर तकी मीर, मिर्जा गालिब और मिर्जा जौक जैसे तमाम शायरों ने अपनी शायरी का लोहा मनवाया था।

Image Source : File

लेकिन इन सबके बीच एक शायर ऐसा भी हुआ जिसने मुगल बादशाह की नाक में दम कर दिया था।

Image Source : File

इस शायर का नाम था जाफर जाटली, जो दिल्ली के पास नारनौल नाम की जगह पर 1658 में पैदा हुए थे।

Image Source : File

जाफर जाटली अपने जमाने में काफी लोकप्रिय थे, लेकिन शायरों की बिरादरी में उन्हें खास पसंद नहीं किया जाता था।

Image Source : File

औरंगजेब के जमाने में पैदा हुए और फले-फूले जाटली के मुगल बादशाह से रिश्ते खट्टे-मीठे ही थे।

Image Source : File

औरंगजेब की मौत के बाद बने मुगल बादशाहों पर जाटली की कलम कुछ ज्यादा ही मेहरबान रही।

Image Source : File

मुगल बादशाह बहादुर शाह के बारे में उन्होंने इतनी अश्लील बातें लिखीं कि उन्हें दरबार के कोप का सामना करना पड़ा।

Image Source : File

हालांकि कुछ लोग उन्हें अश्लील शायर नहीं मानते और कहते हैं कि वह आम आदमी की भाषा में तत्कालीन परिस्थितियों पर लिखते थे।

Image Source : File

लेकिन जाहिर सी बात है कि मुगलों का ऐसा नहीं सोचना था, और जाटली को इसी बात की कीमत चुकानी पड़ी।

Image Source : File

जाटली के 'अश्लील' शेरों से तंग आकर मुगल बादशाह फार्रूखसियार ने उन्हें 1713 में फांसी की सजा दे दी।

Image Source : File

Next : दुनिया के सबसे ज्यादा साइकिल फ्रेंडली शहर कौन से हैं? ये रही लिस्ट