भारत में इस जगह पर प्रार्थना करने आते हैं इजरायली

भारत में इस जगह पर प्रार्थना करने आते हैं इजरायली

Image Source : pexels.com

इजरायल के लोग हर साल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर आते हैं।

Image Source : pexels.com

इजरायल के लोग इस शहर के खास हिस्से धर्मकोट में आते हैं।

Image Source : pexels.com

इजराइल के लोग यहां आकर काफी वक्त बिताते हैं।

Image Source : pixabay.com

खासकर इजराइली युवा यहां हर साल आते हैं।

Image Source : pexels.com

यहां एक खबाद हाउस भी है जहां इजरायली लोग पूजा-पाठ करते हैं।

Image Source : pexels.com

इजरायल में आर्मी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा हिमाचल प्रदेश आते हैं।

Image Source : pexels.com

यहां आकर वो कई दिनों तक शरीर और मन को आराम देते हैं।

Image Source : pixabay.com

भारत आने वाले इजराइली दिल्ली के पहाड़गंज और राजस्थान के अजमेर में भी जाते हैं।

Image Source : pexels.com

इन दोनों जगहों पर इजराइली लोगों के खबाद हाउस मौजूद हैं। यहां वे लोग प्रार्थना करते हैं।

Image Source : pexels.com

यहूदियों का खबाद हाउस करीब-करीब हर देश में है, जहां हमेशा कोई ना कोई यहूदी रहता है।

Image Source : pixabay.com

Next : साल 1949 में राजस्थान में कितने जिले थे और अब कितने हैं?