यहूदी धर्म को मानने वाले लोग सिर पर आधी टोपी रखते हैं, जिसे किप्पा कहा जाता है।
Image Source : pixabay.com ईश्वर की प्रार्थना, शादी, अंतिम संस्कार या किस खास मौके पर सिर ढकने के लिए लगाते हैं।
Image Source : pixabay.com यहूदी धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि ईश्वर की इबादत कभी खुले सिर में नहीं करनी चाहिए।
Image Source : AP बहुत से लोगों का मानना है कि वे हर वक्त परमेश्वर की निगाह में हैं, इसलिए वे पूरे समय भी अपने सिर को ढके रहते हैं।
Image Source : AP टोपी को लगाए जाने का एक मकसद धार्मिक पहचान बनाए रखना भी है।
Image Source : pixabay.com किप्पा कई प्रकार का होता है। जालीदार से लेकर मखमली टोपी तक होती है।
Image Source : pixabay.com इसमें साबर किप्पा, बुखरियन किप्पा के नाम शामिल हैं।
Image Source : AP Next : जींस में छोटी वाली जेब क्यों बनाई गई थी? जानें ऐसे ही 10 मजेदार फैक्ट्स