भारतीय रेलवे हर रोज सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है
Image Source : File क्या आपने सोचा है कि भारतीय ट्रेनों में जनरल डब्बे हमेशा ट्रेन की शुरुआत या आखिर में क्यों होते हैं?
Image Source : File दरअसल जनरल डब्बों में AC और स्लीपर के मुकाबले ज्यादा भीड़ होती है
Image Source : File इसलिए AC और स्लीपर के डब्बे ट्रेन के बीच में होते हैं और जनरल को ट्रेन के आगे-पीछे लगाते हैं
Image Source : File जनरल डब्बे को ट्रेन के आगे-पीछे लगाने से भीड़ 2 भागों में डिवाइड हो जाती है
Image Source : File इससे यात्रा के दौरान किसी अनहोनी का खतरा कम हो जाता है और ट्रेन में बैलेंस बना रहता है
Image Source : File Next : तबाही मचाने के लिए बेताब है बिपरजॉय, ‘एक-एक जान’ बचाने को सरकार ने किए कई उपाय