भारतीय रेलवे की ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं
Image Source : File कई बार ऐसा होता है कि रेलयात्री का मोबाइल ट्रेन से नीचे गिर जाता है
Image Source : File ऐसे में रेलयात्री ये मानकर बैठ जाता है कि उसका मोबाइल अब नहीं मिल सकेगा क्योंकि ट्रेन की स्पीड तेज है
Image Source : File लेकिन आप ट्रेन से गिरे मोबाइल को थोड़ी अलर्टनेस से वापस पा सकते हैं
Image Source : File जैसे ही मोबाइल ट्रेन से गिरे तो सबसे पहले रेलवे ट्रैक के साइड पर लगे पोल के नंबर को नोट कर लें
Image Source : File इसके बाद किसी साथी पैसेंजर के मोबाइल से RPF और 182 नंबर पर बात करें और पोल नंबर की जानकारी दें
Image Source : File रेलवे पुलिस उस पोल नंबर के पास पहुंचेगी और उसी जगह फोन ढूंढेगी
Image Source : File फोन मिलने पर रेलयात्री को कुछ कानूनी फॉरमिलिटी पूरी करनी होंगी और फोन वापस मिल जाएगा
Image Source : File Next : ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे प्राइवेट जेट