'दृष्टि ड्रोन' अब पाकिस्तान की नापाक हरकत पर कड़ी नजर रखेगा भारत

'दृष्टि ड्रोन' अब पाकिस्तान की नापाक हरकत पर कड़ी नजर रखेगा भारत

Image Source : file photo

भारतीय सेना की इन ड्रोनों को पंजाब सेक्टर में तैनात करने की योजना है।

Image Source : file photo

पंजाब के साथ लगी भारतीय सीमा पर भारतीय सेना की निगरानी क्षमता को इससे बढ़ावा मिलेगा और पाकिस्तान पर नजर रखी जाएगी।

Image Source : file photo

इन ड्रोनों को पंजाब सेक्टर में तैनात करने की योजना है, जहां वह रेगिस्तानी सेक्टर के साथ-साथ एक बड़े क्षेत्र पर नजर रख सकती है।

Image Source : file photo

इसे अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इजरायल की मदद से स्वदेश में ही विकसित किया है।

Image Source : file photo

Drishti 10 Starliner Drone स्वदेशी निर्मित है। इसके 70 फीसद उपकरण स्वदेश में ही बने हैं।

Image Source : file photo

इस ड्रोन को STANAG 4671 सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।

Image Source : file photo

ड्रोन का अनावरण भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और महानिदेशक आर्मी एविएशन लेफ्टिनेंट जनरल अजय सूरी ने हैदराबाद में किया था।

Image Source : file photo

मौसम चाहे कैसा भी हो, ये ड्रोन 36 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है।

Image Source : file photo

यह ड्रोन खतरों की पहचान कर उस पर पहले ही धावा बोलने में भी सक्षम है।

Image Source : file photo

Next : सिक्किम क्यों है खास? जानिए इससे जुड़े कुछ तथ्य