सुदर्शन सेतु भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है।
Image Source : social Media सुदर्शन सेतु के फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा करते हैं।
Image Source : social media प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में सुदर्शन पुल की नींव रखी थी।
Image Source : file photo सुदर्शन सेतु को ₹978 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
Image Source : social media द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था।
Image Source : social media ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Image Source : social media सुदर्शन सेतु में भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है।
Image Source : file photo पीएम मोदी बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सुदर्शन सेतु की उद्घाटना करेंगे।
Image Source : file photo लगभग ₹980 करोड़ की लागत से निर्मित, सुदर्शन सेतु, 2.5 किलोमीटर लंबा है।
Image Source : file photo Next : किस देश में कितनी देर तक टीवी देखते हैं लोग? भारत का आंकड़ा है काफी अच्छा