एक अध्ययन के मुताबिक, इंसानों ने धरती को पूर्व की ओर झुका दिया है।
Image Source : pixabay.com पृथ्वी 20 सालों से भी कम समय में लगभग 80 cm पूर्व की ओर से झुक गई है।
Image Source : pixabay.com रिपोर्ट्स की मानें तो भारी मात्रा में ग्राउंडवॉटर निकालने से ऐसा हो रहा है।
Image Source : pixabay.com इंसानों ने 1993 से 2010 तक 2,150 गीगाटन ग्राउंडवॉटर पंप किया है।
Image Source : pixabay.com ग्राउंडवॉटर का सबसे ज्यादा दोहन अमेरिका के पश्चिमी इलाके और उत्तर-पश्चिमी भारत में हुआ है।
Image Source : pixabay.com भारत में पंजाब और हरियाणा के इलाकों में खेती के लिए बड़े पैमाने पर भूजल का इस्तेमाल हो रहा है।
Image Source : pixabay.com पृथ्वी प्रतिवर्ष 4.36 सेंटीमीटर की स्पीड से पूर्व की ओर झुक रही है।
Image Source : pixabay.com Next : इन देशों में मिलती है इतनी सैलरी, आप भी कहेंगे वीजा लगवा दो