भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड चेन्नई के मोफस्सिल बस टर्मिनस (CMBT) में है। यह एशिया का भी सबसे बड़ा बस टर्मिनल है, जो करीब 37 एकड़ में फैला है। इस बस टर्मिनल से अंतर-राज्यीय बस सेवाएं मिलती हैं।
Image Source : X यह बस स्टैंड कोयंबेडु में, जवाहरलाल नेहरू रोड पर SAF गेम्स विलेज और कोयंबेडु सब्जी बाजार के बीच बना है। इस बस टर्मिनल को इसकी गुणवत्ता के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र भी मिला है। दिल्ली के मिलेनियम पार्क बस डिपो के बाद, चेन्नई का यह बस टर्मिनल भारत का दूसरा सबसे बड़ा बस डिपो है।
Image Source : X चेन्नई का मोफस्सिल बस टर्मिनल एक दिन में दो हजार बसें और करीब दो लाख यात्रियों का प्रबंधन कर सकता है। हालांकि, वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक यात्री सफर के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही एक ही समय पर 500 से अधिक बसों का संचानल किया जाता है।
Image Source : X यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि यहां लोगों के ठहरने के लिए तीन होटल मौजूद हैं। इसके अलावा यहां 10 लॉकर रूम, सुपर मार्केट, कई भोजनालय और एटीएम सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। यहां से कई राज्यों के लिए बस मिलती हैं।
Image Source : X यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि प्रतिदिन यहां कोई व्यक्ति अपने किसी परिचित से बिछड़ जाता है। खासतौर पर बच्चों के बिछड़ने की समस्या को देखते हुए यहां पर चेन्नई पुलिस ने चाइल्ड-फ्रैंडली सेंटर बनाया है।
Image Source : X मोफस्सिल बस टर्मिनस चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (CMDA) ने बनाया था। इसकी लागत 103 करोड़ रुपये आई थी। यहां एक बार में 180 बसें आ सकती हैं। यहां कार, ऑटो रिक्शा, और दो पहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग एरिया है।
Image Source : X इस बस टर्मिनल से चेन्नई की सभी अहम जगहें बेहद नजदीक हैं। मेट्रो स्टेशन सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर है। चेन्नई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 12 किलोमीटर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन 13 किलोमीटर दूर है। आईआईटी मद्रास यहां से 18 किलोमीटर की दूरी पर है।
Image Source : X वडापलानी मंदिर भी इस बस टर्मिनस से सिर्फ 2.5 किलोमीटर दूर है। 19वीं सदी का यह प्रसिद्ध वडापलणी मुरुगन मंदिर घूमने के लिए भी लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां शादी समारोह होते हैं।
Image Source : PTI यहां बस, ऑटो और पैदल सवारियों के लिए अलग-अलग रास्ते और पार्किंग एरिया बनाए गए हैं। हालांकि, दोपहिया गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बस टर्मिनस के अंदर पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए सुनियोजित रास्ते बनाए गए हैं, जो बेहद सुविधाजनक हैं।
Image Source : PTI Next : अमेरिका में आतंकी हमला करने वाला कौन है? सड़क पर मचाया कत्लेआम