यूपी एक बड़ा राज्य है और देश की GDP में अहम योगदान देता है।
Image Source : Pexels Representational लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी के किस जिले के लोग सबसे अमीर होते हैं? हम बताते हैं:
Image Source : Pixabay Representational इस लिस्ट में दसवें नंबर पर महोबा है जहां प्रति व्यक्ति आय 83,593 रुपये है।
Image Source : Pexels Representational 86,709 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ कानपुर ने लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह बनाई है।
Image Source : Pexels Representational हापुड़ की प्रति व्यक्ति आय 91,764 रुपये है और यह लिस्ट में आठवें नंबर पर है।
Image Source : Pixabay Representational सातवें नंबर पर सूबे की राजधानी लखनऊ ने जगह बनाई है और यहां प्रति व्यक्ति आय 95,990 रुपये है।
Image Source : Pexels Representational अमरोहा छठवें नंबर पर है जहां प्रति व्यक्ति आय 97,175 रुपये है।
Image Source : Pixabay Representational पांचवें नंबर पर हमीरपुर है जहां प्रति व्यक्ति आय 1,00, 673 रुपये है।
Image Source : Pixabay Representational लिस्ट में चौथे नंबर पर एटा की जगह बनी है जहां प्रति व्यक्ति आय 1,01,878 रुपये है।
Image Source : Pexels Representational आगरा ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है और यहां प्रति व्यक्ति आय 1,06,354 रुपये है।
Image Source : PTI Representational 1,27,306 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ मेरठ ने लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है।
Image Source : PTI Representational सूबे के सबसे अमीर लोग नोएडा में रहते हैं जहां प्रति व्यक्ति आय 6,12,617 रुपये है। (2019-20 के आंकड़े)
Image Source : Pexels Representational Next : लाल चंदन के पेड़ से क्या-क्या बनता है, जो रहती है इतनी डिमांड, फिल्म पुष्पा से आया चर्चा में