

महाकुंभ के लिए अमृत स्नान की आखिरी तारीख 3 फरवरी है और 26 फरवरी को महाकुंभ समाप्त हो जाएगा।
Image Source : PTIट्रेन से आसान सफर कर प्रयागराज पहुंचा जा सकता है। लेकिन ट्रेनों में टिकट मिल पाना असंभव सा हो गया है।
Image Source : PTIअगर प्रयागराज जाने में आपको दिक्कत हो रही है और ट्रेन में आपको टिकट नहीं मिल रहा तो आप किन तरीकों से प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
Image Source : PTIदरअसल भारतीय रेलवे में 26 फरवरी तक टिकट मिलने की संभावना ना के बराबर है और ट्रेन में सारी सीटें बुक हो चुकी हैं।
Image Source : PTIट्रेन के अलावा आप यूपी सरकार की रोडवेज बसों का सहारा ले सकते हैं।
Image Source : PTIश्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए प्राइवेट बसों का भी सहारा ले सकते हैं।
Image Source : PTIइसके अलावा श्रद्धालु दिल्ली से प्रयागराज तक फ्लाइट के जारिए भी जा सकते हैं। हालांकि फ्लाइट का किराया काफी महंगा है।
Image Source : PTIइसके अलावा कई ऐप्स हैं जहां कार की बुकिंग कर प्रयागराज पहुंचा जा सकता है वो भी बजट में।
Image Source : PTIइसके अलावा उबर से रेंटल कार ले सकते हैं, जिसका किराया अफोर्डेबल होता है।
Image Source : PTINext : सबसे ज्यादा सुअर किन देशों में हैं? देखें टॉप-5 की लिस्ट