ट्रेन में नहीं मिल रही सीट, छठ पूजा पर कैसे जाएं घर?

ट्रेन में नहीं मिल रही सीट, छठ पूजा पर कैसे जाएं घर?

Image Source : Facebook

छठ पूजा पर घर जाने के लिए महीनों पहले ट्रेन में टिकट की बुकिंग हो जाती है। इस कारण ट्रेन में सीट नहीं मिल पाता।

Image Source : Facebook

लेकिन कई और तरीकें हैं, जिसके जरिए आप छठ पूजा के दौरान अपने घर जा सकते हैं।

Image Source : Facebook

छठ पूजा से महीने भर पहले तक विमान के टिकट सस्ते मिलते हैं। लेकिन जैसे-जैसे पूजा की तारीख करीब आएगी, टिकट का दाम बढ़ता जाएगा।

Image Source : Facebook

बस के जरिए भी पूर्वांचल या बिहार जा सकते हैं। दिल्ली से तमाम बसें चलती हैं, जिनका किराया बहुत ज्यादा नहीं होता।

Image Source : Facebook

त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। इनमें टिकट के लिए आप प्रयास कर सकते हैं।

Image Source : Facebook

आप प्राइवेट कार, रेंटल कैब्स या शेयरिंग कैब्स की मदद से भी अपने राज्य तक पहुंच सकते हैं और छठ का त्योहार मना सकते हैं।

Image Source : Facebook

कई मोबाइल ऐप्स हैं जो कार की सुविधा उपलब्ध कराती हैं, जिनमें कम पैसे देकर आप कार से अपने घर जा सकते हैं। निजी कार अगर आपके पास है तब तो कोई दिक्कत ही नहीं है।

Image Source : Facebook

Next : उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या है? किन वजहों से हुआ प्रसिद्ध? जानें राज्य की दिलचस्प बातें