दवाओं और इलाज के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान पर है।
Image Source : Pixabay जेनेरिक मेडिसिन हो या नॉर्मल मेडिसिन, दोनों की ही भारत में अच्छी मार्केट है।
Image Source : Pixabay दुनियाभर से लोग भारत में अपना इलाज कराने आते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा वीजा देने का भी प्रावधान है।
Image Source : Pixabay हमें भी जब कोई साधारण या खतरनाक बीमारी होती है तो हम भी दवाओं का सेवन करते हैं।
Image Source : Pixabay लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इलाज के समय दी जाने वाली दवाईयां फर्जी और नकली भी निकलती हैं।
Image Source : Pixabay ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे पता कर सकते हैं कि दवाई असली है या नकली।
Image Source : Pixabay दरअसल 100 रूपये से अधिक की दवा खरीदने पर जब ध्यान से देखेंगे तो उसपर क्यूआर बना होता है।
Image Source : Pixabay दवाई पर दिए गए क्यूआर को स्कैन करने पर आप उस दवा से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : Pixabay अगर किसी दवा की कीमत 100 रुपये से अधिक है और उसपर क्यूआर कोड नहीं है तो ऐसी दवाएं खरीदने से बचना चाहिए।
Image Source : Pixabay Next : दिल्ली में उर्दू ज्यादा बोली जाती है या पंजाबी? देखिए ये दिलचस्प आंकड़े