पहलवान विनेश फोगाट अब राजनीति के अखाड़े में उतर चुकी हैं।
Image Source : PTI हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से उम्मीदवार हैं।
Image Source : PTI विनेश ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय अपनी संपत्ति का खुलासा किया है।
Image Source : PTI चुनावी हलफनामे में विनेश ने 2023-24 में अपनी सालाना कमाई 13,85, 152 रुपये बताई है।
Image Source : PTI आपको बता दें कि विनेश को रेलवे में नौकरी मिली थी जिससे उनके पास तय सैलरी आती थी।
Image Source : PTI विनेश के पास में वोल्वो XC, टोयटा इनोवा, हुंडई क्रेटा और टीवीएस ज्युपिटर यानी कुल 4 वाहन हैं।
Image Source : PTI विनेश फोगाट ने इनोवा कार के लिए 13 लाख रुपये का लोन लिया है।
Image Source : PTI विनेश फोगाट के पास ज्वेलरी, निवेश, कैश और बैंक जमा को मिलाकर कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये हैं।
Image Source : PTI विनेश फोगाट के पास में करीब दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है।
Image Source : PTI Next : "मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है", यह कविता किसने लिखी है