ट्रेन में कितने साल के बच्चे फ्री में कर सकते हैं सफर, किनका लगता है हाफ टिकट?

ट्रेन में कितने साल के बच्चे फ्री में कर सकते हैं सफर, किनका लगता है हाफ टिकट?

Image Source : pexels.com

भारतीय रेलवे की ओर से बच्चों के लिए कई तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं

Image Source : pexels.com

इनमें बच्चों के टिकट को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी शामिल हैं

Image Source : pexels.com

ट्रेन में कुछ बच्चों को मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलती है तो कुछ का हाफ टिकट लगता है

Image Source : pexels.com

यहां हम ये जानेंगे कि मुफ्त यात्रा और हाफ टिकट के लिए क्या कैटेगरी होती है

Image Source : pexels.com

यदि आपके साथ 5 साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो उसकी यात्रा मुफ्त होती है

Image Source : pexels.com

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेने की भी आवश्यकता नहीं होती है

Image Source : pexels.com

बच्चे की उम्र यदि 5 साल से 12 साल के बीच है तो उसका हाफ टिकट लेना जरूरी होता है

Image Source : pexels.com

इस हाफ टिकट में बच्चे को अलग से सीट नहीं मिलती बल्कि उसे अपनी ही सीट पर रख सकते हैं

Image Source : pexels.com

Next : कितनी संपत्ति के मालिक हैं बिहार के CM नीतीश कुमार?