भारतीय रेलवे की ओर से बच्चों के लिए कई तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं
Image Source : pexels.com इनमें बच्चों के टिकट को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी शामिल हैं
Image Source : pexels.com ट्रेन में कुछ बच्चों को मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलती है तो कुछ का हाफ टिकट लगता है
Image Source : pexels.com यहां हम ये जानेंगे कि मुफ्त यात्रा और हाफ टिकट के लिए क्या कैटेगरी होती है
Image Source : pexels.com यदि आपके साथ 5 साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो उसकी यात्रा मुफ्त होती है
Image Source : pexels.com पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेने की भी आवश्यकता नहीं होती है
Image Source : pexels.com बच्चे की उम्र यदि 5 साल से 12 साल के बीच है तो उसका हाफ टिकट लेना जरूरी होता है
Image Source : pexels.com इस हाफ टिकट में बच्चे को अलग से सीट नहीं मिलती बल्कि उसे अपनी ही सीट पर रख सकते हैं
Image Source : pexels.com Next : कितनी संपत्ति के मालिक हैं बिहार के CM नीतीश कुमार?