राम मंदिर में कितनी सीढ़ियां, किधर से होगी एंट्री और एग्जिट? यहां जानें

राम मंदिर में कितनी सीढ़ियां, किधर से होगी एंट्री और एग्जिट? यहां जानें

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत हजारों अहम नेता-संत आदि शामिल होगें।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के 70 एकड़ परिसर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा हरित क्षेत्र होगा।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

राम मंदिर में पूर्व की ओर से प्रवेश होगा और दक्षिण की ओर से बाहर निकलने का रास्ता होगा।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा।

Image Source : X(@ShriRamTeerth)

Next : अयोध्या एयरपोर्ट की नई तस्वीरें आईं सामने, भव्यता देख खुली रह जाएंगी आंखे