महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। महायुति को चुनाव नतीजों में प्रचंड बहुमत मिली है।
Image Source : PTI महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महा विकास आघाड़ी 47 और अन्य 13 सीटों पर जीते।
Image Source : PTI ऐसे में आइए जानते हैं कि 288 विधानसभा सीटों में कितने मुस्लिम विधायक बने?
Image Source : PTI तो बता दें कि महाराष्ट्र में 420 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिनमें से सिर्फ 10 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
Image Source : PTI जिन 10 मुस्लिम उम्मीवादरों में चुनाव जीता उनके नाम इस प्रकार से हैं-
Image Source : PTI अबू आजमी (सपा), रईस कसम शेख (सपा), मुश्रिफ हसन मियालाल (NCP), हारून खान (शिवसेना-यूबीटी), साजिद खान पठान (कांग्रेस)
Image Source : PTI सना मलिक (NCP), असलम रंजनाली शेख (कांग्रेस), मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक (AIMIM), अमीन पटेल (कांग्रेस) और अब्दुल सत्तार (शिवसेना)
Image Source : PTI Next : महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?