बिल्लियां अपनी जिंदगी का 70 फीसदी हिस्सा सोकर गुजार देती हैं।
Image Source : Pexels दुनिया में अब तक सबसे लंबी उम्र वाली बिल्ली 38 साल तक जिंदा रही है।
Image Source : Pexels बिल्लियां शायद दुनिया की इकलौती स्तनपायी हैं जिन्हें मीठे स्वाद के बारे में पता ही नहीं चलता है।
Image Source : Pexels बिल्लियां अपनी लंबाई की 6 गुना ऊंचाई तक छलांग लगा सकती हैं।
Image Source : Pexels बिल्लियों में कुल 230 हड्डियां होती हैं जबकि इंसानों के शरीर में हड्डियों की संख्या 206 होती है।
Image Source : Pexels दक्षिणी अमेरिका में लोग कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों को पालते हैं।
Image Source : Pexels बिल्ली में दूध के 26 दांत होते हैं। दूध के दांत टूटने के बाद बिल्लियों को कुल 30 दांत आते हैं।
Image Source : Pexels बिल्लियों को ज्यादा दूर तक दिखाई नहीं देता है लेकिन अंधेरे में इनकी नजर कमाल की होती है।
Image Source : Pexels बिल्लियों में सूंघने की क्षमता भी गजब की होती है और यह इंसानों के मुकाबले 14 गुना ज्यादा होती है।
Image Source : Pexels इंसानों और बिल्लियों का मस्तिष्क काफी हद तक एक जैसा ही होता है।
Image Source : Pexels घरेलू बिल्लियों के 95.6 फीसदी जेनेटिक मेकअप बाघ से मिलते हैं। वैसे भी इन्हें बाघ की मौसी तो कहा ही जाता है।
Image Source : Pexels Next : भारत की सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली 3 ट्रेनें, यहां देखें उनके नाम