'लुलु मॉल' को कैसे मिला ये नाम, यहां जान लीजिए

'लुलु मॉल' को कैसे मिला ये नाम, यहां जान लीजिए

Image Source : Social Media

लुलु ग्रुप ने भारत में अपने शॉपिंग मॉल की चौथी ब्रांच लखनऊ में खोली है।

Image Source : Social Media

लखनऊ में खुले लुलु मॉल एक कंट्रोवर्सी को लेकर सूर्खियों में खूब बना रहा।

Image Source : Social Media

लुलु मॉल नाम सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस नाम का क्या अर्थ है।

Image Source : Social Media

भारतीय मूल के यूसुफ अली ने ‘लुलु ग्रुप’ की शुरुआत साल 1995 में की थी, तब उन्होंने अपनी कंपनी का नाम 'लुलु' रखा।

Image Source : wikipedia.org

लुलु ग्रुप मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में है।

Image Source : Social Media

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में ही अपना सबसे पहला सुपरमार्केट खोला था।

Image Source : Social Media

‘लुलु’ शब्द का अरबी भाषा में अर्थ 'मोती' होता है।

Image Source : Social Media

यूसुफ के टार्गेट कस्टमर अरब देशों के ही थे, इसलिए उन्होंने लुलु नाम को अपनी कंपनी के नाम के साथ जोड़ लिया।

Image Source : Social Media

भारत में लुल ग्रुप की शाखाएं लखनऊ के अलावा कोच्चि, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम में हैं। कोच्चि में सबसे बड़ा लुलु मॉल है।

Image Source : Social Media

लुलु ग्रुप इटरनेशनल के बिजनेस की जड़ें अबू धाबी के अलावा मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप समेत 22 देशों में है।

Image Source : Social Media

लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

Image Source : Social Media

Next : 1951 में कितनी थी दिल्ली की जनसंख्या? तब पाकिस्तान से आए कितने लोग यहां बसे थे?