आपदा के समय कैसे बुलाई जाती है NDRF? लोगों के लिए देवदूत है यह फ़ोर्स

आपदा के समय कैसे बुलाई जाती है NDRF? लोगों के लिए देवदूत है यह फ़ोर्स

Image Source : FILE

NDRF का गठन 19 जनवरी 2006 को किया गया था।

Image Source : FILE

NDRF की टीम केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत काम करती है

Image Source : FILE

किसी आपदा या दुर्घटना में बचाव अभियान के लिए NDRF को बुलाया जाता है

Image Source : FILE

NDRF की टीम को बुलाने के लिए संबंधित जिले के कलेक्टर राज्य के होम सेक्रेटरी को कॉल करते हैं।

Image Source : FILE

होम सेक्रेटरी ऑफिस से NDRF हेड ऑफिस को कॉल करते हैं और फिर तुरंत टीम रवाना हो जाती है। हालांकि, इमरजेंसी में कलेक्टर के कॉल पर ही टीम रवाना हो जाती है

Image Source : FILE

सूचना मिलने पर होम सेक्रेटरी के फोन आने से पहले ही टीम आपदा की आवश्यकता के मुताबिक अपनी तैयारियां शुरू कर देती है

Image Source : FILE

Next : पूर्व PM राजीव गांधी की 'लव स्टोरी' है बेहद खास