बारिश होने का पता मौसम विभाग को पहले चल जाता है।
Image Source : pexels.com लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश का कैसे पता लगता है?
Image Source : pexels.com दरअसल, मौसम का पहले से ही पता लगाने के लिए कई फैक्टर देखे जाते हैं।
Image Source : pexels.com बारिश आने का पता लगाने के लिए बहुत से इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल होता है।
Image Source : pexels.com वातावरण और जमीन की सतह का तापमान, नमी, हवा, दिशा, ओस, बादलों की स्थिति देखी जाती है।
Image Source : pexels.com बादलों में कितना पानी है, ये पता लगाने के लिए धरती से आसमान में रडार छोड़ी जाती है।
Image Source : pexels.com जब रडार की तरंगे बादलों से टकराकर वापस आती हैं, तब इन तरंगों का अध्ययन किया जाता है।
Image Source : pexels.com इसके बाद बारिश आने का अनुमान लगाया जता है। हालांकि, कई बार यह अनुमान गलत भी हो जाता है।
Image Source : pexels.com Next : देखें खास तस्वीरें-आफत बनी है बूंदों की बारिश, मचा है कैसा त्राहिमाम?