इस फूल का नाम आपको पता है? आपके यहां इसे क्या कहते हैं, जरूर बताएं

इस फूल का नाम आपको पता है? आपके यहां इसे क्या कहते हैं, जरूर बताएं

Image Source : Pexels

अक्सर गांव-देहात या शहरी इलाकों में घूमते वक्त यह फूल दिख जाता है।

Image Source : Pexels

यह फूल बेहद फायदेमंद और कमाल का होता है।

Image Source : Pexels

यह फूल दिखने में भी बेहद सुंदर होता है। जो कई रंगों का हो सकता है।

Image Source : Pexels

फूल का रंग चाहे जो हो, लेकिन इसमें लगी छोटी-छोटी बेरियां लोगों को आकर्षित करती हैं।

Image Source : Pexels

इस फूल में विटामिन सी और विटामि ए की मात्रा पाई जाता है।

Image Source : Pexels

यह फूल कई तरह के रोगों को ठीक करने में भी इस्तेमाल होता है।

Image Source : Pexels

इस फूल को कुछ राज्यों में अड़हुल तो कुछ स्थानों पर गुड़हल का फूल कहा जाता है। अंग्रेज में इसे Hibiscus Flower कहते हैं।

Image Source : Pexels

वजन कम करने, बुखार ठीक करने, एनीमिया, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में इस फूल का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : Pexels

अड़हुल का फूल सफेद, गुलाबी, लाल, पीले और नारंगी रंगों का भी होता है।

Image Source : Pexels

गुलाबी रंग और लाल रंग में पाया जाने वाला अड़हुल का फूल बेहद सुंदर और आकर्षक लगता है।

Image Source : Pexels

Next : हिंदी नहीं अंग्रेजी है इन राज्यों की आधिकारिक भाषा