उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।
Image Source : india tv पूर्वी यूपी और बिहार में शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। अभी भी रुक-रुक बारिश हो रही है।
Image Source : ANI अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज, सारण जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
Image Source : india tv मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
Image Source : india tv बिहार के 13 जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया।
Image Source : india tv नेपाल से सटे जिलों में कई स्थानों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर या उससे ऊपर पहुंच गया है।
Image Source : india tv वहीं, शुक्रवार को लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के 58 जिलों में झमाझम बारिश हुई।
Image Source : pti अगले 24 घंटे के दौरान बांदा, आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सीतापुर में तेज बारिश की संभावना है।
Image Source : india tv अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और लखीमपुर खीरी में तेज बारिश का अलर्ट है।
Image Source : pti मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है।
Image Source : pti कोटा, उदयपुर, जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।
Image Source : india tv Next : ये हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत शहर, सुंदरता देख कहेंगे-वाह