'नरक में पाप की ऐसी सजा', गरुण पुराण में क्या कहते हैं भगवान विष्णु

'नरक में पाप की ऐसी सजा', गरुण पुराण में क्या कहते हैं भगवान विष्णु

Image Source : Facebook

हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक है गरुण पुराण, जो भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुण के बीच का संवाद है।

Image Source : Facebook

गरुण पुराण में इंसानों को उनके किए गए पापों के लिए अलग-अलग सजाओं का भी जिक्र किया गया है।

Image Source : Facebook

जो इंसान पैसे का लालची है, धोखाधड़ी करता है, उसे यमदूत लगातार पीटते रहते हैं, जिसमें वह कई बार बेहोश भी होता है।

Image Source : Facebook

निर्दोष जीवों की हत्या करना व उन्हें तकलीफ देने वालों को गर्म तेल डालकर खाल निकले तक भूना जाता है। यह सजा लगातार चलती रहती है।

Image Source : Facebook

बुजुर्गों का अपमान करने वालों व उन्हें घर से निकाल देने वालों को नर्क की आग में खाल निकलने तक जलाया जाता है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।

Image Source : Facebook

दूसरे जानवरों को मारकर खाने वालों को नरक के खतरनाक जानवरों के बीच छोड़ दिया जाता है, जहां जानवर उसे चीर-फाड़कर खा जाते हैं।

Image Source : Facebook

महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने, व्यभिचार करने वालो को नरक में मल-मूत्र से भरे कुएं में डूबने के लिए फेंक दिया जाता है।

Image Source : PTI

Next : जी-20 में शामिल होने के लिए जो बाइडेन समेत दिल्ली पहुंचे कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, देखें तस्वीरें