धरती पर कहां से आया सोना? जानकर रह जाएंगे हैरान

धरती पर कहां से आया सोना? जानकर रह जाएंगे हैरान

Image Source : pixabay.com

सोने की उत्पति को लेकर कई तरह की कहानियां हैं।

Image Source : pixabay.com

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के भीतर मौजूद सोना धरती की संपत्ति नहीं है।

Image Source : pixabay.com

वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती पर सोन अंतरिक्ष से आया था।

Image Source : pixabay.com

यह लगभग 4 अरब साल पहले उल्कापिंडों की बौछार के दौरान सोना धरती पर पहुंचा।

Image Source : pixabay.com

इन उल्कापिंडों में सोने के कण थे, जो धरती की सतह पर जमा हो गए।

Image Source : pixabay.com

वैज्ञानिक इसे लेट वेनीर हाइपोथेसिस भी कहते हैं। चंद्रमा की चट्टानों में भी सोने के कण पाए गए।

Image Source : pixabay.com

ऐसे में यह माना गया कि धरती और चांद पर अंतरिक्ष से रेडियम युक्त उल्कापिंड गिरे थे।

Image Source : pixabay.com

Next : हाई कोर्ट से बरी हो गए छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह, जानें पूरा मामला