अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है।
Image Source : X (@Shriramteerth) 22 जनवरी 2024 को मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
Image Source : X (@Shriramteerth) ऐसा माना जाता है कि श्रीराम के जल समाधि लेने के बाद अयोध्या वीरान सी हो गई थी।
Image Source : Ramayana (Ramanand Sagar) भगवान राम के पुत्र कुश ने पहली बार अयोध्या का पुनर्निर्माण करवाया था।
Image Source : Social Media लगभग 100 ईसा पूर्व चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया था।
Image Source : X (@thenomadguy) माना जाता है कि पुष्यमित्र शुंग ने भी राम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।
Image Source : X (@Shriramteerth) साल 1527-28 में बाबर ने अयोध्या के राम मंदिर को तुड़वा कर बाबरी मस्जिद बनवाई थी।
Image Source : AP अब साल 2024 में एक बार फिर से राम मंदिर का निर्माण पूरा होने वाला है।
Image Source : X (@Shriramteerth) Next : आगरा का सिर्फ पेठा ही नहीं, ये चीजें भी हैं मशहूर