देश के कुछ ऐसे पीएम जो लाल किले से झंडा नहीं फहरा सके

देश के कुछ ऐसे पीएम जो लाल किले से झंडा नहीं फहरा सके

Image Source : INC

भारत में आजादी के बाद से अब तक 14 नेताओं ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है।

Image Source : PIB

आजादी के बाद से ही हर साल 15 अगस्त की तारीख को प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराते हैं।

Image Source : PM India

क्या आपको मालूम है भारत में दो प्रधानमंत्री ऐसे भी रहे हैं जो लाल किले से तिरंगा नहीं फहरा सके।

Image Source : PIB

गुलजारी लाल नंदा दो बार देश के पीएम रहे लेकिन लाल किले से तिरंगा नहीं फहरा सके।

Image Source : Social media

गुलजारी लाल 27 मई से 9 जून 1964 और 11 जनवरी से 24 जनवरी 1966 तक पीएम रहे। उनके कार्यकाल में 15 अगस्त नहीं आया।

Image Source : pmindia

चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से लेकर 21 जून 1991 तक देश के पीएम रहे। उनके कार्यकाल में भी 15 अगस्त नहीं आया।

Image Source : AIR

लाल किले से सबसे ज्यादा बार तिरंगा पूर्व पीएम नेहरू ने (1947 से 1963 तक 17 बार) फहराया था।

Image Source : AP

Next : आसमान से बरस रही आग! ये खास तस्वीरें कर रही बयां