किसी भी जीव को धरती पर जन्म देने के लिए नर और मादा के बीच प्रजनन जरूरी है
Image Source : pixabay क्या आप जानते हैं कि एक मादा सांप बिना प्रजनन और नर के बच्चे को जन्म दे सकती है
Image Source : pixabay द गार्जियन के मुताबिक, सालों पहले दक्षिण-पूर्व मिसौरी में कैद में रहने वाली एक मादा सांप ने बिना प्रजनन के बच्चों को जन्म दिया था
Image Source : snake हालांकि ऐसा दुर्लभ होता है लेकिन कुछ प्रजातियों में पार्थेनोजेनेसिस नाम की प्रक्रिया से ऐसा हो सकता है
Image Source : pixabay पार्थेनोजेनेसिस एक प्रकार का अलैंगिक प्रजनन है जिसमें संतान अनिषेचित अंडों से विकसित होती है
Image Source : snake इस प्रक्रिया में नर का कोई आनुवंशिक योगदान नहीं होता है
Image Source : pixabay ये प्रक्रिया कुछ कीड़ों, मछलियों, उभयचरों, पक्षियों और सरीसृपों में होती है, जिनमें कुछ सांप भी शामिल हैं
Image Source : pixabay Next : नर कबूतर भी अपने बच्चों को पिलाते हैं दूध, उन्हें कुदरत ने दिया है ये खास तोहफा