ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे जारी रहेगा। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI सर्वे को मंजूरी दे दी है।
Image Source : Gyanvapi picturesहिंदु पक्ष की ओर से पेश किए गए सबूतों के आधार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज की है।
Image Source : Bhasker Mishraहाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ती तरफ जोरदार बहस हुई थी।
Image Source : Bhasker Mishraइस दौरान कानून के साथ-साथ ऐतिहासिक तथ्य भी रखे गए थे।
Image Source : Bhasker Mishraकोर्ट में ज्ञानवापी के कुछ तस्वीरें पेश की गईं जो हिंदू मंदिरों के प्रतीक दिखा रही हैं।
Image Source : Bhasker Mishraयही तस्वीरें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की गई हैं, जिनके आधार पर ये फैसला आया है।
Image Source : Bhasker Mishraइन तस्वीरों में हिंदू मंदिर शैली की कई तरह के निशान साफ दिख रहे हैं।
Image Source : Bhasker Mishraइसके अलावा मस्जिद की दीवार पर श्लोक भी लिखा है।
Image Source : Bhasker Mishraइस मस्जिद में जगह-जगह मंदिर के अवशेष मिले हैं।
Image Source : Bhasker Mishraज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर स्वास्तिक के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
Image Source : Bhasker Mishraमस्जिद के अंदर खंडित मूर्ति भी देखी गई है।
Image Source : Bhasker Mishraज्ञानवापी के अंदर खंभों का डिजाइन भी मंदिर शैली का है, मंडप के ऊपर मस्जिद का गुंबद भी दिखा।
Image Source : Bhasker Mishraदीवार पर फूल-कलश जैसी आकृति और मस्जिद में गर्भगृह का दरवाजा भी है।
Image Source : Bhasker Mishraतस्वीरों में दिख रहा है कि खंभों पर घंटे, झालर और आले बने हैं।
Image Source : Bhasker Mishraयहां नागर शैली के मंदिर के निशान भी हैं।
Image Source : Bhasker MishraNext : दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब के बारे में जानते हैं आप? एक बोतल की कीमत है 28 करोड़ से ज्यादा