EC ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा देने वालों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं।
Image Source : pti फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज (लॉटरी मार्टिन) ने 1368 करोड़ चंदा दिया।
Image Source : file फ्यूचर गेमिंग ने 2019 से 1 करोड़ के 1,368 चुनावी बांड खरीदे, जिनकी कुल कीमत 1368 करोड़ थी।
Image Source : pti मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 980 करोड़ के बांड खरीदे।
Image Source : pti क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने भी काफी चंदा दिया।
Image Source : PIXABAY वेदांता लिमिटेड, एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी चंदा दिया।
Image Source : PEXELS वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने भी काफी ज्यादा चंदा दिया।
Image Source : ani केवेंटर्स फूडपार्ट इंफ्रा लिमिटेड, मदनलाल लिमिटेड ने भी चंदा दिया।
Image Source : ani भारती एयरटेल लिमिटेड शीर्ष 10 दानदाताओं में शामिल हैं।
Image Source : ani भाजपा, कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, बीआरएस, शिवसेना को चंदा मिला।
Image Source : file एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, राजद, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडीएस, आप, सपा को भी चंदा मिला है।
Image Source : file Next : भारत के इस राज्य के निवासी नहीं देते Income Tax