53 दिन के लिए मिला मिनी मून, जानें इसके बारे में

53 दिन के लिए मिला मिनी मून, जानें इसके बारे में

Image Source : X

29 सितंबर से 53 दिन के लिए एक एस्टेरॉयड धरती की कक्षा में आ रहा है

Image Source : x

10 मीटर व्यास वाले एस्टेरॉयड को मिनी मून कहा जा रहा है

Image Source : X

असली चांद से 3,50,000 गुना छोटा मिनी मून स्पेशल टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकता है

Image Source : X

इसे 7 अगस्त को खोजा गया था, यह एस्टेरॉयड 25 नवंबर तक पृथ्वी का चक्कर लगाएगा

Image Source : X

धीमी गति के कारण यह पृथ्वी का एक चक्कर भी पूरा नहीं कर पाएगा

Image Source : X

इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 PT5 है, यह अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट का हिस्सा है

Image Source : X

एस्टेरॉयड्स के इस ग्रुप को अर्जुन नाम एस्ट्रोनॉमर रॉबर्ट एच मैकनॉट ने दिया था

Image Source : X

25 नवंबर के बाद 2024 PT5 एस्टेरॉयड पृथ्वी की ग्रैविटी से आजाद होकर सूर्य के ऑर्बिट में लौट जाएगा

Image Source : X

इससे पहले साल 1981 और 2022 में भी पृथ्वी को 2022NX1 नाम का एक मिनी मून मिला था

Image Source : X

Next : कितने राज्यों से लगती है गुजरात की सीमा?