डोडा में शहीद होने वाले सेना के जवान किन राज्यों के हैं?

डोडा में शहीद होने वाले सेना के जवान किन राज्यों के हैं?

Image Source : PTI

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी हमले में कैप्टन समेत 4 जवानों की मौतो हो गई है।

Image Source : PTI

घटना तब हुई जब जवान आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे थे।

Image Source : PTI

आतंकियों को खदेड़ते वक्त सोमवार को 5 जवान घायल हुए थे, मंगलवार को इनमें से 4 शहीद हो गए।

Image Source : PTI

डोडा में शहीद कैप्टन बृजेश थापा का परिवार पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में रहता है।

Image Source : India Tv

भारतीय सेना के शहीद सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय राजस्थान के झुन्झुनूं के रहने वाले थे।

Image Source : PTI (Representative)

सिपाही अजय के शहीद होने के बाद परिजनों का बुरा हाल है।

Image Source : PTI

वहीं, डोडा में सेना के शहीद नायक डी राजेश आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।

Image Source : PTI

आतंकवादियों के सफाए के लिए डोडा में सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है।

Image Source : PTI

Next : किन-किन राज्यों से लगती है मध्य प्रदेश की सीमा?