सांप का खून पीने से मौत नहीं होती, जानते हैं क्यों?

सांप का खून पीने से मौत नहीं होती, जानते हैं क्यों?

Image Source : social media

सांप के काटने से लोगों की मौत हो जाती है लेकिन सांप का खून पीने से मौत नहीं होती है। है ना गजब की बात।

Image Source : social media

सांप के खून में जहर नहीं होता जिसकी वजह से सांप का खून पीने से मौत नहीं होती।

Image Source : social media

सांप शरीर के एक विशेष हिस्से में अपना जहर इकट्ठा करते हैं, जिसे ग्रंथि कहा जाता है।

Image Source : social media

सांप काटते वक्त ग्रंथि से दांतों के जरिए जहर को बाहर निकाल देते है और काटने वाले के खून में जहर पहुंच जाता है।

Image Source : social media

न्यू साइंटिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांप के खून में कई तरह की चीजें पाई जाती हैॆ जो हृदय के लिए अच्छी मानी जाती हैं।

Image Source : social media

वैज्ञानिकों ने सांप के ब्लड प्लाजमा को चूहे में ट्रांसफर किया, तो पाया कि उनका हृदय अच्छे से काम कर रहा था।

Image Source : social media

लेकिन प्लाजमा ट्रांसफर का तरीका इंसानों पर भी कारगर है, यह कहा नहीं जा सकता है।

Image Source : social media

दुनिया की कई जनजातियों में दशकों से सांप का खून पीने की परंपरा चल रही है।

Image Source : social media

लैटिन अमेरिका और दुनिया के कुछ इलाकों में रहने वाली जनजातियां सांप के खून को बहादुरी से जोड़कर देखती हैं।

Image Source : social media

Next : 5 सेकेंड के लिए ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा?