राजस्थान की डिप्टी सीएम बनीं दीया कुमारी के लिए महल से विधानसभा का सफर आसान नहीं था।
Image Source : file photo दीया का वैवाहिक जीवन भी चर्चित रहा है। उन्होंने सिवाड़ के कोठड़ा ठिकाने के नरेंद्र सिंह राजावत से शादी की थी।
Image Source : file photo दीया कुमारी ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की थी,अपनी स्कूली शिक्षा के बाद वो लंदन चली गई थीं।
Image Source : file photo लंदन से आने के बाद वो अपने राजमहल का अकाउंट डिपार्टमेंट संभाला करती थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह से हुई थी।
Image Source : file photo परिवार की रजामंदी के बगैर दोनों ने अगस्त 1997 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी जिसके बाद एक विवाद भी शुरू हुआ।
Image Source : file photo दरअसल, दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के एक ही गोत्र से थे। इस प्रेम विवाह से अन्य राजपरिवार और राजपूत समाज भी बेहद नाराज था।
Image Source : file photo दीया कुमारी ने अपने ब्लॉग 'रॉयल्टी ऑफ राजपूताना' में अपनी शादी के सच से पर्दा उठाया था।
Image Source : file photo उन्होंने लिखा था- मैं 18 साल की उम्र में पहली बार नरेंद्र सिंह से मिली थी, वो चार्टर्ड अकाउंटेंट थे
Image Source : file photo दीया ने कहा, हमने अपनी भावनाएं कर दीं। मैंने ये बात अपनी मां को बताई थी लेकिन वो नाराज हो गई क्योंकि नरेंद्र राजघराने से नहीं थे।
Image Source : file photo '1994 में हमने शादी कर ली लेकिन घरवालों को हम बता नहीं पाए लेकिन 1996 में जब इसका खुलासा हुआ तो परिवार वालों को ये बात पसंद नहीं आई'
Image Source : file photo 'बाद में सबने हमारे रिश्ते को आशीर्वाद दे दिया और साल 1997 में हमारी शादी भव्य तरीके से हुई'
Image Source : file photo दीया और नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी हैं लेकिन साल 2018 में ये प्रेमी जोड़ा अलग हो गया और दोनों का तलाक हो गया।
Image Source : file photo Next : राजस्थान के नए CM भजन लाल शर्मा के बारे में सब कुछ जानिए