अच्छे और बेहतर विजिबिलिटी के लिए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
Image Source : Delhi Police फॉग के दौरान किसी भी वाहन को ओवरटेक करने से बचें।
Image Source : delhi police आनन-फानन में यात्रा से बचें। जब फॉग कम हो या विजिबिलिटी अच्छी हो तभी यात्रा करें।
Image Source : Delhi Police दुर्घटना से बचने के लिए फॉग के दौरान लेन्स को ना बदलें।
Image Source : Delhi Police सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखें, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
Image Source : Delhi Police लो बीम पर हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें। क्योंकि हाई बीम लाइट फॉग में रिफलेक्ट होती है।
Image Source : Delhi Police Next : मलयालम शब्द से जुड़ा है मालदीव का नाम?