डासना मंदिर में किस देवी की होती है पूजा? पांडवों से भी जुड़ा है संबंध

डासना मंदिर में किस देवी की होती है पूजा? पांडवों से भी जुड़ा है संबंध

Image Source : file photo

शिव शक्ति धाम डासना मंदिर का इतिहास काफी पुराना है।

Image Source : file photo

पांडवों ने भी अज्ञातवास के दौरान इसी मंदिर में ही शरण ली थी।

Image Source : file photo

मान्यता है कि मंदिर में स्थापित देवी के काली के दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है।

Image Source : file photo

डासना मंदिर के इतिहास की गवाह उसकी संरचना है और ईंटें हैं।

Image Source : file photo

यह मंदिर महाभारतकालीन है और अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इसी मंदिर में शरण ली थी।

Image Source : file photo

महंत जगत गिरि महाराज के सपने में देवी ने दर्शन दिए और मूर्ति के तालाब में होनी की बात कही।

Image Source : file photo

मंदिर में स्थापित शिवलिंग 52 सौ साल पुराना है।

Image Source : file photo

एक कार्यक्रम के दौरान डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान का जमकर विरोध हो रहा है।

Image Source : file photo

यहां देवी के काली स्वरूप मूर्ति की जीभ बाहर नहीं निकली हुई है और वह कमल के फूल पर खड़ी हैं।

Image Source : file photo

Next : हरियाणा का पुराना नाम क्या है?