अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के समुद्री तटों से टकरा चुका है।
Image Source : india tvजो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देखकर साफ है कि बिपरजॉय का कितना खतरनाक लैंडफाल हुआ।
Image Source : india tvहर ओर तबाही का मंजर है और जगह-जगह पेड़ सड़कों पर टूट कर गिर गए हैं।
Image Source : india tvमौसम विभाग ने बताया कि जखौ में 100 किलो मीटर तक नुकसान हुआ है।
Image Source : india tvबिजली पहले ही काट दी गई थी, मकानों और दुकानों की छतें भी उड़ गई हैं।
Image Source : aniकहीं पेड़ गिर हैं तो कहीं बिजली के खंभे उखड़ गए हैं।
Image Source : india tvजब बिपरजॉय गुजरात के जखौं तट से टकराया तो भीषण तबाही मचाई।
Image Source : aniलैंडफाल के वक्त हवाओं की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।
Image Source : india tvगुजरात के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ अभी भी बारिश हो रही है।
Image Source : ANINext : नागा साधु कौन हैं? कहां रहते हैं वो? जानें कुछ रहस्यमयी बातें