कई देशों में मिलने वाली औसत मासिक वेतन इतनी है कि आप भी वहीं जाकर काम करना चाहेंगे।
Image Source : FILE वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने कुछ देशों की एवरेज मासिक सैलरी (टैक्स कटने के बाद) का आंकड़ा दिया है।
Image Source : FILE पहले नंबर पर स्विट्ज़रलैंड हैं जहां औसतन 6,187 डॉलर यानी 5,11,142 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलती है।
Image Source : FILE इसके बाद लक्समबर्ग हैं जहां 5,188 डॉलर यानी 4,28,609 लाख रुपये हर महीने सैलरी है।
Image Source : FILE तीसरे नंबर पर सिंगापुर है जहां 5,028 डॉलर यानी 4,15,390 लाख रुपये औसत सैलरी है।
Image Source : FILE चौथे पर अमेरिका है जहां 3,84,988 लाख रुपये (4,660 डॉलर) एवरेज सैलरी है।
Image Source : FILE इस लिस्ट नें 98 नंबर पर पाकिस्तान है जहां 13,135 रुपये (159 डॉलर) सैलरी है।
Image Source : FILE भारत 63 नंबर पर है जहां 583 डॉलर यानी 48,164 रुपये एवरेज मासिक सैलरी है।
Image Source : FILE इस लिस्ट में मिस्र सबसे नीचे हैं जहां एवरेज सैलरी 12 हजार रुपये है।
Image Source : FILE Next : इस शिव मंदिर के पत्थरों को थपथपाने से आती है डमरू की आवाज, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक