कभी सोचा है सांता क्लॉज रहता कहां है? यहां जानिए

कभी सोचा है सांता क्लॉज रहता कहां है? यहां जानिए

Image Source : PEXELS

25 दिसंबर को भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।

Image Source : PEXELS

क्रिसमस के इस त्योहार में सांता क्लॉज की काफी चर्चा होती रहती है।

Image Source : PEXELS

पर क्या आपने सोचा है कि सांता क्लॉज का घर कहां है, वह किस देश में रहते हैं?

Image Source : PEXELS

सांता क्लॉज के निवास स्थानों पर एक नहीं बल्कि कई देशों का अपना-अपना दावा है।

Image Source : PEXELS

फिनलैंड का कहना है कि सांता क्लॉज लैपलैंड में कोरवाटुंटुरी में अपना कामकाज करते हैं।

Image Source : PEXELS

डेनमार्क के मूल निवासियों का कहना है कि सांता क्लॉज ग्रीनलैंड में रहते हैं।

Image Source : PEXELS

स्वीडन का मानना है कि सांता क्लॉज का निवास स्थान मोरा में है और उसने वहां थीम पार्क सांतावर्ल्ड भी बनाया है।

Image Source : PEXELS

2013 में कनाडा की कंजरवेटिव सरकार ने सांता क्लॉज और उनकी पत्नी को कनाडाई पासपोर्ट जारी किए थे।

Image Source : PEXELS

इसके अलावा सांता क्लॉज तुर्किये के अनातोलिया में भी अलग-अलग जगहें सांता से जुड़ने की होड़ में लगी रहती हैं। (इनपुट: भाषा)

Image Source : PEXELS

Next : भारत में सबसे ज्यादा पपीते का उत्पादन किस राज्य में होता है? जानें गुजरात किस नंबर पर है