मंगोलिया में एक रईस परिवार में जन्मे बच्चे पर इन दिनों चीन की नजर है। यह चीन की आंख की चुभन बना हुआ है।
Image Source : social media चीन चाहता है कि वह कैसे भी इस बच्चे की कस्टडी अपने पास ले ले, लेकिन मंगोलिया इसे होने नहीं दे रहा।
Image Source : file photo बौद्ध धर्म में धर्मगुरुओं के पुनर्जन्म का खास महत्व है। अब यह बच्चा दलाई लामा और पंचेन लामा के बाद बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु बन गया है।
Image Source : social media इस बच्चे को बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता देने के कदमों से चीन नाराज है।
Image Source : file photo चीन इस बच्चे का अपहरण कर सकता है। 1995 में, जब दलाई लामा ने एक लड़के को पंचेन लामा का नाम दिया था, तब चीन ने अपहरण कर लिया था।
Image Source : social media Next : इन देशों के पास है दुनिया की सबसे बड़ी एयरफोर्स, लिस्ट में भारत से आगे हैं 3 देश