अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता जब से साफ हुआ, तब से चंपत राय का नाम भी खूब सुर्खियों में रहा
Image Source : Champat Rai/FB वर्तमान में चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव हैं और विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट हैं
Image Source : Champat Rai/FB चंपत राय राम मंदिर आंदोलन से 1980 के दशक से जुड़े रहे हैं
Image Source : Champat Rai/FB उन्होंने 6 दिसंबर, 1992 की कारसेवा में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था
Image Source : Champat Rai/FB चंपत का जन्म साल 1946 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ। वह बचपन से ही RSS की विचारधारा से आकर्षित थे
Image Source : Champat Rai/FB उनका पूरा नाम चंपत राय बंसल है और मंदिर आंदोलन में शामिल होने से पहले वह बिजनौर के RSS डिग्री कॉलेज में केमेस्ट्री के प्रोफेसर थे
Image Source : Champat Rai/FB इमरजेंसी के दौरान जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, उस वक्त वह कॉलेज में छात्रों को पढ़ा रहे थे
Image Source : Champat Rai/FB आपातकाल के दौरान उन्होंने जेल में 18 महीने भी बिताए
Image Source : Champat Rai/FB 1980-81 में इस्तीफा देकर चंपत RSS के प्रचारक बन गए। वह अविवाहित हैं।
Image Source : Champat Rai/FB Next : 26 जनवरी की परेड देखनी है? यहां जानें कैसे मिलेगी एंट्री