राम मंदिर आंदोलन से जुड़ने से पहले केमेस्ट्री के प्रोफेसर थे चंपत राय, जानें कैसा था जीवन

राम मंदिर आंदोलन से जुड़ने से पहले केमेस्ट्री के प्रोफेसर थे चंपत राय, जानें कैसा था जीवन

Image Source : Champat Rai/FB

अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता जब से साफ हुआ, तब से चंपत राय का नाम भी खूब सुर्खियों में रहा

Image Source : Champat Rai/FB

वर्तमान में चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव हैं और विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट हैं

Image Source : Champat Rai/FB

चंपत राय राम मंदिर आंदोलन से 1980 के दशक से जुड़े रहे हैं

Image Source : Champat Rai/FB

उन्होंने 6 दिसंबर, 1992 की कारसेवा में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था

Image Source : Champat Rai/FB

चंपत का जन्म साल 1946 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ। वह बचपन से ही RSS की विचारधारा से आकर्षित थे

Image Source : Champat Rai/FB

उनका पूरा नाम चंपत राय बंसल है और मंदिर आंदोलन में शामिल होने से पहले वह बिजनौर के RSS डिग्री कॉलेज में केमेस्ट्री के प्रोफेसर थे

Image Source : Champat Rai/FB

इमरजेंसी के दौरान जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, उस वक्त वह कॉलेज में छात्रों को पढ़ा रहे थे

Image Source : Champat Rai/FB

आपातकाल के दौरान उन्होंने जेल में 18 महीने भी बिताए

Image Source : Champat Rai/FB

1980-81 में इस्तीफा देकर चंपत RSS के प्रचारक बन गए। वह अविवाहित हैं।

Image Source : Champat Rai/FB

Next : 26 जनवरी की परेड देखनी है? यहां जानें कैसे मिलेगी एंट्री