रेलवे ने पूरे कोच की बुकिंग को लेकर एक खास नियम बना रखा है।
Image Source : social media अगर आप ट्रेन के एक पूरे कोच की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो जानिए क्या करना होगा।
Image Source : social media इसके लिए आपको नॉर्मल किराए के मुकाबले कम से कम 35 से 40 प्रतिशत ज्यादा शुल्क देना होगा।
Image Source : social media इसके साथ ही आपको सिक्योरिटी शुल्क भी रेलवे के पास जमा करवानी होगी।
Image Source : social media घबराएं नहीं, यात्रा खत्म होने के बाद रेलवे आपको जमा शुल्क वापस कर देगा।
Image Source : social media पूरे कोच की बुकिंग करना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
Image Source : social media आपको एफटीआर सर्विस (FTR Service) का ऑप्शन चुनना होगा।
Image Source : social media IRCTC Account Login के बाद सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और कोच बुकिंग का शुल्क देना होगा।
Image Source : social media ट्रेन के एक कोच को बुक करने के लिए आपको 50 हजार रुपये, पूरी ट्रेन के लिए18 कोच के हिसाब से 9 लाख रुपये देने होंगे।
Image Source : social media Next : मैदान में विराट कोहली के पास फिलिस्तीन की शर्ट पहन और झंडा लेकर पहुंचा युवक