जम्मू-कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई।
Image Source : pti बडगाम जिले के बीरवाह इलाक़े में भी लोगों के बीच वोटिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्साह दिखा।
Image Source : india tv ये बदली हुई तस्वीर, इसलिए ख़ास है क्योंकि यह आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन का इलाक़ा है।
Image Source : india tv इस इलाके में पिछले 35 सालों से लोग वोट डालने नहीं निकलते थे। सलाहुद्दीन के हुक्म पर हर चुनाव में वोटिंग का बायकॉट किया जाता था।
Image Source : india tv इस बार सैयद सलाहुद्दीन के गांव सोईबग में भी वोटर्स लंबी लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे।
Image Source : india tv सैयद सलाहुद्दीन इन दिनों पीओके में हैं, लेकिन आज उसका पूरा गांव लोकतंत्र पर भरोसा करता है।
Image Source : india tv बडगाम के सोईबूघ और श्रीनगर के नौहता इलाके में भी लोगों ने जमकर मतदान किया। पहले यहां पर आए दिन हिंसा होती थी।
Image Source : pti मतदाताओं ने कहा कि आज के हालात पहले से बेहतर हैं। कोई डर नहीं है। सभी लोग वोट कर रहे हैं।
Image Source : pti आतंकी सैयद सलाउद्दीन के गांव के लोग भी मानते हैं कि चुनाव बहिष्कार से कुछ हासिल नहीं हुआ।
Image Source : pti मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने अपने इलाके के विकास, बेरोज़गारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर वोट किया है।
Image Source : pti Next : भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन कौन सी है?