अटल बिहार वाजपेयी बीजेपी के पहले अध्यक्ष थे. वे 1980–1986 तक अध्यक्ष रहे.
Image Source : FILE लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के तीन बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वे 1986–1991, 1993–1998 और 2004–2005 अध्यक्ष रह चुके हैं.
Image Source : FILE कुशाभाऊ ठाकरे 1998–2000 के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं.
Image Source : FILE बंगारू लक्ष्मण ने 2000–2001 के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई है
Image Source : FILE साल 2001–2002 के दौरान जन कृष्णमूर्ति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे
Image Source : FILE वेंकैया नायडू ने 2002–2004 के दौरान बीजेपी प्रमुख के पद पर रहे
Image Source : FILE मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साल 2005–2009 और 2013–2014 के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं
Image Source : FILE केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 2009–2013 के दौरान बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं
Image Source : FILE केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2014 से 2020 तक बीजेपी प्रमुख रहे हैं
Image Source : FILE साल 2020 में बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए जेपी नड्डा मौजूदा पार्टी प्रमुख हैं
Image Source : BJP Next : PM मोदी ने जहां की थी पढ़ाई, उस स्कूल का हुआ ऐसा कायाकल्प कि नजरें नहीं हटती