अनोखा रेलवे स्टेशन, लाइन लगती है राजस्‍थान में तो टिकट मिलता है मध्य प्रदेश में

अनोखा रेलवे स्टेशन, लाइन लगती है राजस्‍थान में तो टिकट मिलता है मध्य प्रदेश में

Image Source : pixabay

भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जिनकी चर्चा उनकी रोचक बातों को लेकर होती है।

Image Source : pixabay

ऐसा ही एक रेलवे स्टेशन राजस्थान में हैं, जो अजीबोगरीब फैक्ट्स की वजह से जाना जाता है।

Image Source : pixabay

यह रेलवे स्टेशन है- राजस्‍थान मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद झालावाड़ जिले का भवानी मंडी।

Image Source : file photo

यह दिखने में तो सामान्य स्टेशन की तरह ही है लेकिन यह दो राज्यों में पड़ता है।

Image Source : file photo

भवानी मंडी रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान दो राज्यों में बंटा हुआ है।

Image Source : pixabay

स्टेशन पर कोई ट्रेन खड़ी होती है तो उसका इंजन राजस्थान में होता है जबकि ट्रेन का पिछला हिस्सा मध्य प्रदेश के मंदसौर में होता है।

Image Source : file photo

टिकट लेने के लिए जो लाइन लगती है वो तो राजस्‍थान सीमा में है लेकिन टिकट देने वाला क्लर्क जहां पर बैठता है वो मध्यप्रदेश की भूमि है।

Image Source : file photo

Next : लखनऊ में किस धर्म के लोग कितने प्रतिशत हैं?