23 जुलाई की तारीख को बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई जाती है।
Image Source : Social Media बाल गंगाधर तिलक को लोग स्वंतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक के नाम से जानते हैं।
Image Source : Social Media लोकमान्य तिलक लोगों को अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते थे।
Image Source : Social Media लोकमान्य तिलक ने ही घर पर होने वाली गणेश पूजा को सार्वजनिक गणेश उत्सव में बदलवाया।
Image Source : Social Media लोगों को एकजुट करने के लिए तिलक ने गणेश चतुर्थी और शिव जयंती त्योहारों का इस्तेमाल किया।
Image Source : Social Media लोकमान्य तिलक ने दो अखबार प्रकाशित किए- मराठी में केसरी और अंग्रेजी में मराठा।
Image Source : Social Media तिलक ने नारा दिया था- "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।"
Image Source : Social Media Next : बिहार के राजकीय पशु 'गौर' के बारे में जानते हैं?