84 सेकेंड के संजीवनी मु‍हूर्त में ही क्यों होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा?

84 सेकेंड के संजीवनी मु‍हूर्त में ही क्यों होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा?

Image Source : file photo

अयोध्‍या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी।

Image Source : file photo

काशी के प्रकांड वैदिक विद्वान गणेश्‍वर शास्‍त्री ने प्राण प्रतिष्‍ठा का 84 सेकंड का 'संजीवनी' मुहूर्त निकाला है।

Image Source : file photo

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के संजीवनी मुहूर्त की कई विशेषताएं हैं।

Image Source : file photo

दोष उत्‍पन्‍न करने वाले पांच बाण यानी रोग बाण, मृत्‍यु बाण, चोर बाण, राज बाण और अग्नि बाण में से कोई भी बाण संजीवनी मुहूर्त में नहीं रहेगा।

Image Source : file photo

मुहूर्त के दौरान नौ ग्रहों में छह ग्रह मित्र के रूप में अपने घरों में रहेंगे।

Image Source : file photo

मुहूर्त में गुरु मित्रगृही होकर नवांश में उच्‍च का रहेगा।

Image Source : file photo

सूर्य के मकर राशि में होने से पौषमास का दोष भी नहीं रहेगा।

Image Source : file photo

सूर्य के अभिजीत में होने से मृगशीर्ष नक्षत्र भी शुभ फलदायी होगा।

Image Source : file photo

Next : प्राण प्रतिष्ठा से पहले आई अयोध्या राम मंदिर की भव्य तस्वीर, जानें इसकी खासियत