राम मंदिर में एक दिन में कितने भक्त दर्शन कर सकेंगे?

राम मंदिर में एक दिन में कितने भक्त दर्शन कर सकेंगे?

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

राम मंदिर के लिए भक्तों द्वारा से 3 हजार करोड़ से अधिक का चंदा दिया गया है।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

मंदिर समिति के अनुसार, 12 घंटों में करीब 70 से 75 हजार लोग मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

अगर दर्शन की अवधि को कम किया जाए तो 1 लाख से अधिक लोग भी दर्शन कर सकते हैं।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

मंदिर का पहला तल बन चुका है और दूसरा तल दिसंबर, 2024 तक पूरा होगा।

Image Source : X (@ShriRamTeerth)

Next : पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बाहुबली कौन है?